
गोलाघाट (असम), 18 सितंबर . खुमटाई के खकंदगुड़ी नंबर 2 में भीषण आग लग गई. आग एक ब्रॉयलर फार्म में लगी .
Police द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार आग से ब्रॉयलर फार्म जलकर खाक हो गया.
आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है. फायर ब्रिगेड और और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफलता मिली. Police नुकसान का आकलन कर रही है.
/ समाचार
