बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री प्राची देसाई फिल्म “साइलेंस कैन यू हियर इट” एक पुलिस (Police) ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाली है. यह पहली बार है जब प्राची पुलिस की भूमिका निभाएंगी. इस रोल को अभिनेत्री ने इस किरदार को मजबूत और उत्साही बताया है. इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर प्राची ने बताया, “इंस्पेक्टर संजना एक हत्या (Murder) का रहस्य सुलझाती है. वह ऐसी ऑफिसर है, जो आसानी से पीछे नहीं हटती है. वह बहुत मजबूत और अपने काम के लिए समर्पित है. वह मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए किरदार एसीपी अविनाश वर्मा से प्रभावित है और उनके जैसा बनना चाहती है. दर्शकों ने मुझे पहले कभी ऐसी भूमिका में नहीं देखा है. लिहाजा मैंने उनकी प्रतिक्रियाएं जानने के लिए बहुत बेसब्र हूं.”
Rajasthan news