Jammu & Kashmir

कठुआ में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया

कठुआ में  गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया

कठुआ, 16 सितंबर . कठुआ शहर के वार्ड़ नंबर 14 में स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरू ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया. जिसमें रागी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए संगत को गुरवाणी के साथ जोड़ा.

Jammu से आए रागी दलजीत सिंह, बलवंत सिंह प्रचारक, स्थानीय रागी सुखजीत सिंह ने गुरु महिमा का गुणगान करते हुए तमाम संगत को गुरु ग्रंथ साहिब जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने को प्रेरित किया. प्रचारक ने युवाओं को विशेषकर धार्मिक गतिविधियों की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया और नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया. गुरुद्वारा कमेटी के मनिंद्रपाल सिंह ने इस पर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकश हुआ था जिसके बाद से लगातार इस दिन को धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब में गुरुओं की वाणी है जिसके चलते हमें अपने गुरुओं के बताए गए मार्ग पर चलने को तत्पर रहना होगा. उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि वे गुरवाणी का सिमरण करें और गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर धर्म और समाज का भला करें.

  श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सर्वश्रेष्ठ झांकियों को सम्मानित किया

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds