TRAVEL

जीबीएच ग्रुप के जुड़े प्रतीम तंबोली

Udaipur. जीबीएच ग्रुप ऑफ हॉस्पीटल्स में प्रतीम तंबोली ने Friday को मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉस्पीटल प्रबंधन एवं ऑपरेशन्स के रूप में कार्यभार संभाला. वे अपने 23 साल के अनुभव को जीबीएच ग्रुप के हॉस्पीटल्स में रोगियों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का प्रयास करेंगे.

हेल्थ केयर के क्षेत्र में अब तक प्रतीम तंबोली दिल्ली, पंजाब, Rajasthan सहित देश के कई बड़े हॉस्पीटल्स व ग्रुप में सेवाएं दे चुके हैं. हॉस्पीटल प्रबंधन एवं ऑपरेशन्स, मेडिकल प्रोसेस डवलपमेंट में विशेष अनुभव रहा है.

  भाभी और दादी के सामने युवक ने खाया विषाक्त

प्रतीम तंबोली ने बताया कि यह एकमात्र हॉस्पीटल है जो अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ. कीर्ति जैन के नेतृत्व में संचालित है जिसे दक्षिणी Rajasthan का पहला एनएबीएच प्रमाणित का दर्जा प्राप्त है. वे उत्साहित अनुभव कर रहे है कि इस ग्रुप के हॉस्पीटल को वे राज्य का सर्वश्रेष्ठ हॉस्पीटल का दर्जा दिलाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की ओर कार्य करेंगे.

  मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तहसील हुरड़ा-गुलाबपुरा के चुनाव निर्विरोध संपन्न

ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि प्रतीम तंबोली का अन्य हॉस्पीटल में कार्य काफी सराहनीय रहा है. भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा भी इनके चिकित्सा क्षेत्र के प्रयासों को 5 बार प्रशस्तिपत्र से सराहा गया है.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds