SPORTS

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहली बार प्रयागराज को मिला रजत

कोच के साथ किशन

प्रयागराज, 11 सितम्बर . ईगल आई शूटिंग अकादमी के निशानेबाज किशन कुमार ने महू (मध्य प्रदेश) में 01 से 10 सितम्बर तक आयोजित 32वीं आल इण्डिया जीवी मावलंकर प्री. नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता. प्रतियोगिता में यूपी को दो रजत एवं पांच कांस्य सहित सात पदक मिले.

यह जानकारी अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने Monday को देते हुए बताया कि किशन ने एयर राइफल स्पर्धा में यह पदक जीता. यह पहली बार है कि जब राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में Prayagrajको रजत पदक मिला है.

  आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में नंबर वन टीम के रूप में उतरेगा भारत

उन्होंने बताया कि ईगल आई अकादमी से इस चैम्पियनशिप में 22 और दिल्ली में आयोजित नार्थ जोन चैम्पियनशिप 24 निशानेबाजों ने भाग लिया था. जिसमें से 42 ने 15 नवम्बर से दिल्ली और Bhopal में आयोजित 66वीं नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, सभी Uttar Pradesh टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.

  एशियन गेम्स: भारत की घुड़सवारी ड्रेसेज टीम ने 41 साल बाद जीता स्वर्ण

/विद्या कान्त/पदुम नारायण/मोहित

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds