
प्रयागराज, 11 सितम्बर . ईगल आई शूटिंग अकादमी के निशानेबाज किशन कुमार ने महू (मध्य प्रदेश) में 01 से 10 सितम्बर तक आयोजित 32वीं आल इण्डिया जीवी मावलंकर प्री. नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता. प्रतियोगिता में यूपी को दो रजत एवं पांच कांस्य सहित सात पदक मिले.
यह जानकारी अकादमी के पिस्टल कोच विजय चंदेल और राइफल कोच फरीद सिद्दीकी ने Monday को देते हुए बताया कि किशन ने एयर राइफल स्पर्धा में यह पदक जीता. यह पहली बार है कि जब राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में Prayagrajको रजत पदक मिला है.
उन्होंने बताया कि ईगल आई अकादमी से इस चैम्पियनशिप में 22 और दिल्ली में आयोजित नार्थ जोन चैम्पियनशिप 24 निशानेबाजों ने भाग लिया था. जिसमें से 42 ने 15 नवम्बर से दिल्ली और Bhopal में आयोजित 66वीं नेशनल चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, सभी Uttar Pradesh टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
/विद्या कान्त/पदुम नारायण/मोहित
