Madhya Pradesh

कांग्रेस के 56 साल की सरकारों पर 56 इंच सीना वाले प्रधानमंत्री मोदी भारी: कृषि मंत्री कमल पटेल

Kamal Patel

कमल विजय संकल्प के साथ भैंसदेही पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा

Bhopal / हरदा, 19 सितंबर . जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जनता के बीच कमल खिलाने के संकल्प के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल Tuesday को बैतूल जिले के भैंसदेही पहुंचे. जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया. इस यात्रा में झारखंड के पूर्व Chief Minister बाबू लाल मरांडी, शिवराज सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया साथ थे. स्वागत समारोह के उपरांत भाजपा के कद्दावर नेता कमल पटेल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों को कमल की तरह खिलते रहने और कमल विजय संकल्प की अपील की.

  अनूपपुर: हाथियों को भगाने के दौरान गिरने से पांच ग्रामीण घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस के 56 साल की सरकारों के कार्यकाल के ऊपर 56 इंच का सीना वाले मोदी कांग्रेस पर भारी है क्योंकि आजादी के 75 वर्षों में देश के विकास में 56 साल बनाम 15 साल की तुलना की जाए तो भाजपा सरकार का पड़ला भारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 56 साल देश में राज किया और भाजपा की सरकार 6 साल अटल के और 9 साल मोदी सरकार के ऐसे कुल मिलाकर 15 साल हुए. 56 सालों में कांग्रेस बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा,गरीबों को सिर छुपाने की छत,माता बहनों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं कर पाई लेकिन इन सब को लेकर भाजपा सरकार के 6 साल पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व वाजपेयी और 9 साल प्रधानमंत्री मोदी के विकास के तराजू पर कांग्रेस पर भारी पड़ते हैं.

  रीवाः मंत्री शुक्ल ने स्कीम 6 और रिफ्यूजी कालोनी के निवासियों को दिए पट्टे

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि तुलनात्मक रूप से 4 आना और 12 आना का रेशो है विकास को लेकर. पूरे देश में विकास की अधोसंरचना का जो मॉडल भाजपा सरकार ने बनाया है वह आप सबके सामने है. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति की चिंता भी भाजपा ने की है. इसलिए भाजपा को आप आशीर्वाद दें और पूरे प्रदेश सहित देश में कमल खिलाएं.

  अनूपपुर: डॉक्टर की लापरवाही से दो की मौत, जांच टीम गठित

/ नेहा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds