लंदन . ब्रिटेन की महारानी एजिलाबेथ द्वितीय के पति 99 वर्षीय प्रिंस फिलिप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनके बीमार महसूस करने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर जाया गया. जानकारी के मुताबिक प्रिंस फिलिप को निजी किंग एडवर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलिप के चिकित्सक की सलाह पर उन्हें एहतियातन भर्ती किया गया है. प्रिंस फिलिप के कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने की संभावना है, ताकि उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा सके और वह आराम कर सकें.
ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग के नाम से जाने जाने वाले फिलिप 2017 में अपने सार्वजनिक कर्तव्यों से सेवानिवृत्त हो गए थे और वह सार्वजनिक तौर पर कभी-कभार ही नजर आते हैं. इंग्लैंड में कोरोना (Corona virus) के कारण हाल में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान वह लंदन के पश्चिम में स्थित विंडसर कैसल में महारानी के साथ रह रहे थे. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रिंस फिलिप को कोरोना (Corona virus) का संक्रमण नहीं है. हालांकि उनके उम्र के कारण डॉक्टर (doctor) उन पर चौबीस घंटे नजर बनाए हुए हैं.