Maharashtra

कोपर्डी रेप-हत्याकांड केस में सजायाफ्ता कैदी ने जेल में की आत्महत्या

कोपर्डी रेप औरMurder  मामले के दोषी ने येरवड़ा जेल में की आत्महत्या

Mumbai , 10 सितंबर . अहमदनगर जिले के कोपर्डी में स्कूली छात्रा के साथ रेप औरMurder के मामले में जेल में बंद जीतेंद्र शिंदे (25) ने Pune जिले में स्थित येरवड़ाजेल में आत्महत्या कर ली है. शिंदे आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

  नासिक: कार-कंटेनर की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत

अधिकारियों के मुताबिक जीतेंद्र शिंदे ने Sunday सुबह बैरक में फांसी लगा ली. इसकी भनक मिलते ही वार्डन ने उसे जेल में Doctors के पास पहुंचाया. Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शिंदे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds