
Mumbai , 10 सितंबर . अहमदनगर जिले के कोपर्डी में स्कूली छात्रा के साथ रेप औरMurder के मामले में जेल में बंद जीतेंद्र शिंदे (25) ने Pune जिले में स्थित येरवड़ाजेल में आत्महत्या कर ली है. शिंदे आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
अधिकारियों के मुताबिक जीतेंद्र शिंदे ने Sunday सुबह बैरक में फांसी लगा ली. इसकी भनक मिलते ही वार्डन ने उसे जेल में Doctors के पास पहुंचाया. Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने शिंदे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.
