ENTERTAINMENT

टीवी शो ‘बिग बॉस-17’ का प्रोमो वीडियो जारी, फैंसों की उत्सुकता बढ़ी

bigg Boss

चर्चित और विवादित टीवी शो ‘बिग बॉस-17’ फैंस इंतजार कर रहे हैं. फैन ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दो सीजन भी खूब पसंद किए. अब ‘बिग बॉस’ के नए संस्करण की चर्चा हो रही है. ‘बिग बॉस-17’ में प्रतियोगी कौन होंगे और इस शो की थीम आखिर क्या होगी, इसे लेकर फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. इसी बीच शो मेकर्स ने ‘बिग बॉस-17’ का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है. अब इसके फैंस प्रोमो वीडियो की चर्चा कर रहे है.

  भोजपुरी फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर हुआ जारी

कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शो ‘बिग बॉस-17’ का प्रोमो वीडियो जारी किया गया. प्रोमो में अभिनेता सलमान खान हमेशा की तरह अलग आउटफिट में नजर आ रहे हैं. प्रोमो में एक्टर अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. कभी सलमान शर्ट-पैंट में नजर आते हैं तो कभी एक्टर टी-शर्ट में नजर आते हैं. एक लुक में सलमान खान ने कुर्ता पायजामा और टोपी पहनी हुई है…एक्टर के अलग-अलग लुक को फैंस ने खूब पसंद किया है.

  राघव-परिणीति की शादी में मेहमानों के लिए सख्त नियम

प्रोमो वीडियो में एक्टर कहते दिखते हैं, ‘अब तक आपने सिर्फ बिग बॉस की आंख देखी है. आइए अब देखते हैं बिग बॉस के तीन अवतार. दिल…दिमाग ही दिमाग…और दम’. इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘इस बार बिग बॉस दिखाएगा अलग रंग…जिसे देखकर आप सब रह जाएंगे दंग’.

  ‘जवान’ में नयनतारा को कम स्क्रीन टाइम मिलने पर शाहरुख ने दी प्रतिक्रिया

प्रोमो वीडियो देखने के बाद ‘बिग बॉस-17’ शो को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है. फैंस के बीच चर्चा है कि इस बार में इस शो में कुछ अलग और अनोखा देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि यह शो कब शुरू होगा. इसके बारे में मेकर्स ने अभी कुछ नहीं कहा है.

/ लोकेश चंद्रा

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds