कराची . पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान और दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन सहित कई विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
पीएसएल के छठे चरण के ड्राफ्ट में शामिल अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं. डेविड मलान, मोईन अली और क्रिस जोर्डन (सभी इंग्लैंड के), ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉट्रेल (वेस्टइंडीज के), मोहम्मद नबी (अफगान), दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन. बीस फरवरी से शुरू होने वाले पीएसएल सत्र में करीब 400 विदेशी खिलाड़ी पंजीकृत हैं पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि इनमें से कुछ अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ प्रतिबद्धता के कारण पूरे टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध नहीं होंगे.