कराची . पाकिस्तान में सुपर लीग (पीएसएल) टी20 टूर्नामेंट शनिवार (Saturday) से शुरु हो रहा है. इस टूर्नामेंट से एक बार तो कोरोना (Corona virus) महामारी (Epidemic) के बाद पाक क्रिकेट स्टेडियमों में पहली बार दर्शकों की वापसी होगी. पाक सरकार ने पीएसएल के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को स्टेडियमों की कुल क्षमता के 20 फसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे दी है. वहीं इस दौरान दर्शकों के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखना और मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.
इस फैसले से साफ है कि कराची के नेशनल स्टेडियम में 7500 और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 5500 दर्शक ही मैच देख पाएंगे. क्वेटा ग्लैडिएटर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने कहा, ‘दर्शकों के बिना खेल का कोई आनंद नहीं है. यह बहुत अच्छी बात है कि हम लंबे समय बाद अपने देश के दर्शकों के सामने खेलेंगे.’ इससे पहले पीसीबी ने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं का आयोजन किया पर ये मैच खाली स्टेडियमों में खेले गए थे.