
Bhopal , 19 सितंबर . जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने Tuesday को Madhya Pradesh वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के अध्यक्ष जयदीप गोविंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से आत्मा की शांति और परिजन को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
जयदीप गोविंद (भारतीय प्रशासनिक सेवा-1984, सेवानिवृत्त) वर्ष 2013 के विधानसभा और वर्ष 2014 के Lok Sabha निर्वाचन में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे. वे अपर मुख्य सचिव के पद से वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे. स्वर्गीय गोविंद को सितंबर 2021 में राज्य शासन द्वारा Madhya Pradesh वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
/ नेहा / उमेद
