
भागलपुर, 16 सितंबर . जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर में 2017 से ही बाल संसद के द्वारा बाल पत्रिका प्रत्येक माह प्रकाशित किया जाता रहा है, जो कागज पर हस्तलिखित हुआ करता था.
अब नए स्वरूप लेते हुए ई पत्रिका के रूप में Saturday को प्रकाशित किया गया. जिसका चेतना सत्र में बाल संसद के प्रधानमंत्री तन्नू कुमारी, शिक्षा मंत्री अंजलि कुमारी तथा उप शिक्षा मंत्री खुशी कुमारी ने संयुक्त रूप से विमोचन किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि बाल पत्रिका प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक तथा सृजनात्मक विकास सुनिश्चित करना है. इस मौके पर शिक्षक वासुदेव, बिन्दु, अभिनाश, प्रतिमा, आग्रह, नीरज, राजीव, नवल किशोर पंजियारा, कल्पना, कौशिल्या, पुष्पलता, मुरली, मिनाक्षी, बाल संसद के सदस्य सहित सभी student छात्राएं उपस्थित थे.
/बिजय
/गोविन्द
