चेन्नै . तमिलनाडु (Tamil Nadu) के उभरते क्रिकेटर शाहरुख खान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (Indian Premier League)) के 14 वें सत्र के लिए खरीदकर पंजाब (Punjab) किंग्स टीम उत्साहित है. शाहरुख को नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. उन्हें पंजाब (Punjab) किंग्स फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया. शाहरुख का आधारमूल्य केवल 20 लाख रुपये था पर उन्हें टीम में शामिल करने के लिए होड़ मची थी. उन्हें उनके आधारमूल्य से कई गुना (guna) अधिक कीमत पर खरीदा गया. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब (Punjab) किंग्स ने जमकर बोली लगायी पर अंत में पंजाब (Punjab) किंग्स ने बाजी मार ली.
पंजाब (Punjab) किंग्स की सह-मालकिन प्रीतिं जिंटा भी शाहरुख को अपनी टीम में शामिल करने से बेहद खुश हैं. इससे पहले साल 2020 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरुख ने शानदार खेल दिखाया था. इसके बाद भी उन्हें गत वर्ष कोई खरीदार नहीं मिला था हालांकि इस साल इस ऑलराउंडर ने काफी अच्छा खेल खेला. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने चार मैचों में 220 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. शाहरुख का लिस्ट ए करियर 2014 में शुरू हुआ. साल 2013-2014 इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु (Tamil Nadu) की ओर से खेला था.