नई दिल्ली (New Delhi) . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल ने ट्वीट किया, जब आप पेट्रोल (Petrol) भरवाते समय तेजी से बढ़ते मीटर की ओर देखें तो याद रखें कच्चे तेल के दाम बढ़े नहीं बल्कि कम हुए हैं. पेट्रोल (Petrol) 100 रुपये लीटर पहुंच गया है. मोदी सरकार आपकी जेबें खाली कर अपने मुफ्त में मित्रों की जेबें भरने का महान काम कर रही है.
राहुल ने ट्वीट के साथ ‘फ्यूललूटबायबीजेपी’ हैशटैग का इस्तेमाल किया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा साइकिल से दफ्तर पहुंचे. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को अपनी एसी कार से बाहर निकलकर देखना चाहिए कि कैसे लोग परेशान हो रहे हैं. इसके बाद शायद आप ईंधन के दाम करें. पीएम हर काम के लिए पूर्व सरकारों को दोष देते हैं. राहुल ने ठीक ही कहा है कि मोदी सरकार केवल दो ही लोगों के बारे में सोचती है. आम आदमी की समस्या और दर्द समझने के लिए सड़क पर उतरना होगा. अगर मुझे उनकी आवाज बननी है तो सबसे पहले साइकिल पर चलना होगा, तभी मैं उनकी आवाज बुलंद कर सकता हूं.