भोपाल (Bhopal) . मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दीं. इसी बीच भाजपा ने दमोह विधानसभा सीट के पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने का इनाम दिया है. राहुल सिंह लोधी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है. दमोह के कांग्रेस विधायक रहे राहुल सिंह लोधी ने उप चुनाव की वोटिंग से 8 दिन पहले पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को सुबह इस्तीफा सौंपा और इसके एक घंटे बाद ही भाजपा में शामिल हो गए थे. राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद ये अटकलें लगाई जा रहीं थी कि राहुल सिंह को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं, दमोह में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी इसे देखा जा रहा है. अब दमोह से पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया का टिकट पाने का दावा पुख्ता हो गया है. राहुल के भाजपा में आने के बाद लग रहा था कि वे ही इस सीट से चुनाव लड़ेंगे, मगर अब तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है.
वित्त मंत्री रहे हैं मलैया
वहीं, 2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में राहुल लोधी ने बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को चुनाव हराया था. अब राहुल लोधी बीजेपी में हैं. जयंत मलैया शिवराज सरकार में वित्त मंत्री रहे हैं. चुनाव हारने से पहले वह 1990 से लेकर 2013 लगातर विधायक रहे हैं. इस क्षेत्र का उन्होंने छह बार प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, मलैया के समर्थक इस इलाके में काफी आक्रामक हैं. बीते कुछ महीनों में उन लोगों ने 2 बार अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं.