Gujarat

मानसून के अंतिम दौर में गुजरात में फिर बारिश का अनुमान

मौसम

-सितम्बर के दूसरे सप्ताह से पूरे Gujarat में हो सकती है वर्षा

Ahmedabad, 31 अगस्त . मानसून के अंतिम दौर में पूरे Gujarat में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा. अभी पूरे राज्य में गर्मी का दौर जारी है, जिसमें अहमदबाद समेत राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तापमान बढ़ा हुआ है. मौसम विभाग ने सितम्बर के दूसरे सप्ताह से राज्यभर में बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान दक्षिण Gujarat और सौराष्ट्र में सामान्य बारिश होगी. फिलहाल सात दिन तक मौसम गर्म ही रहेगा.

  वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 की वेबसाइट और मोबाइल एप की लॉन्चिंग और ब्रोशर का अनावरण

राज्य में पिछले चार दिन से गर्मी का पारा 35 डिग्री के आसपास है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई हैं. राज्य में फिलहाल बरसात को लेकर कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है. राज्य में पिछले करीब 15-20 दिन से कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की छिटपुट बूंदाबांदी हो रही है, लेकिन इससे फसल को कोई फायदा नहीं हो रहा है. सितम्बर महीने के शुरुआत में भी बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. इससे किसानों में निराशा है.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Ahmedabad स्थित मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार दक्षिण Gujarat में हाल कुछ जगहों पर बादलों का घेरा दिखाई देता है. लेकिन, आगामी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा. दूसरे सप्ताह में मानसून के अंतिम दौर की बारिश हो सकती है. पश्चिम भारत में इस साल औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. सितम्बर के दूसरे सप्ताह पर किसानों की निगाहें टिकी रहेंगी, यदि इस दौरान अच्छी बारिश हो गई तो फसलों की क्षतिपूर्ति कुछ हद तक संभव है.

  वलसाड के निकट हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जनहानि नहीं

/बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds