Gujarat

गुजरात के 112 तहसील क्षेत्रों में बारिश, अहमदबाद में बूंदाबांदी

Gujarat के 112 तहसील क्षेत्रों में बारिश, अहमदबाद में बूंदाबांदी

-एक महीने के विराम के बाद बरसे मेघ, वांसदा में 3.7 इंच बारिश

Ahmedabad, 7 सितंबर . मानसून की विदाई के समय Gujarat में एक बार फिर बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी लौटा दी है. पिछले एक महीने से अधिक समय से राज्य में बारिश नहीं होने से किसानों की आंखें आसमान की ओर टिकी थी. बारिश की एक बूंद भी धरती पर नहीं गिरने से फसलों को नुकसान की आशंका थी. इस बीच Thursday से लेकर Friday तक पिछले 24 घंटे में राज्य की 112 तहसीलों में बारिश होने से किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैं. दक्षिण Gujarat के वांसदा में सर्वाधिक 3.7 इंच और धरमपुर में 3.3 इंच बारिश होने की खबर है.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

राज्य की 14 तहसील ऐसे हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में 2 इंच से लेकर 4 इंच बारिश हुई है. Thursday को दक्षिण Gujarat में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई. नवसारी, वलसाड, Surat, डांग और तापी जिले की तहसलों में 2 इंच से अधिक बारिश हुई. आणंद जिले में 2 इंच बारिश हुई. वहीं 24 घंटे में राज्य की 15 तहसीलों में 2 इंच तक बारिश हुई. इसमें डेडियापाडा, निझर और दाहोद में 1.9 इंच बारिश हुई. वहीं नेत्रंग, सोनगढ़ और पावी जेतपुर में 1.1 इंच बारिश हुई. इसके अलावा राज्य की अन्य 83 तहसीलों में 1 इंच से कम बरसात हुई है. वहीं Friday देर शाम Ahmedabad में भी बूंदाबांदी होने से लोगों को गर्मी और उमस से फौरी राहत मिली है.

  वलसाड के निकट हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में आग, जनहानि नहीं

/बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds