Maharashtra

मराठा आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे: राज ठाकरे

मराठा आरक्षण के लिए Chief Minister से चर्चा करेंगे: राज ठाकरे

Mumbai , 4 सितंबर . Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने Monday को कहा कि वे मराठा आरक्षण के लिए Chief Minister एकनाथ शिंदे से चर्चा करेंगे. राज ठाकरे ने मराठा समाज को राजनेताओं के बहकावे में न आने की सलाह दी है.

राज ठाकरे ने जालना में मराठा क्रांति मोर्चा के संयोजक मनोज जारंगे पाटिल से मुलाकात की. इसके बाद राज ठाकरे ने कहा कि इससे पहले सभी राजनीतिक दलों ने मराठा आरक्षण पर राजनीति की है लेकिन मराठा आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया है. राज ठाकरे ने कहा कि जिन दलों ने सत्ता में रहकर उनके समाज के लिए कुछ नहीं किया है, उन दलों के नेताओं का मराठवाड़ा दौरा बंद करवाना चाहिए.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

राज ठाकरे ने कहा कि मराठा आरक्षण के बारे में आने वाली अड़चनों को कानूनी तरीके से समझना जरूरी है. जालना में हुए लाठीचार्ज के लिए Police को दोष देना उचित नहीं है. दोष तो उसका है, जिसने लाठीचार्ज का आदेश मंत्रालय से दिया है. राज ठाकरे ने आगे कहा कि Mumbai में अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति लगाने के लिए आपसे वोट मांगा गया था. मैंने तब भी कहा था कि यह असंभव बात है. महाराज के स्मारक हमारे किले हैं, उनका सुधार होना चाहिए. इसी तरह की असंभव बात का झांसा दिखा कर राजनीतिक दल अब आपसे वोट मांग रहे हैं, जिसे समय रहते समझना जरूरी है. राज ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि इस घटना पर राजनीति न करें. राज ठाकरे ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस विपक्ष में रहते हैं तो वे भी इसी तरह की राजनीति करते हैं. इसलिए देवेंद्र फडणवीस का इस तरह का वक्तव्य ठीक नहीं है.

  गिरगांव में मौसम शेड का हिस्सा गिरने से मची अफरा-तफरी

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds