जयपुर (jaipur) . आईपीएल (Indian Premier League) टीम राजस्थान (Rajasthan)रॉयल्स ने इसी माह नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (Indian Premier League)) के नये सत्र के लिये एक लाइव शो में अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है. आईपीएल (Indian Premier League) शुक्रवार (Friday) को मुंबई (Mumbai) में शुरू होगा. सवाई मानसिंह स्टेडियम पर एक भव्य थ्री डी प्रोजेक्शन और लाइट शो के बीच रॉयल्स की इस नई जर्सी का अनावरण किया गया. टीम ओर आईपीएल (Indian Premier League) के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने कहा, ‘साल 2015 से अब तक जर्सी में काफी बदलाव आए हैं और यह एक बेहद खूबसूरत (Surat) जर्सी बनी है.
जर्सी के अनावरण समारोह का सीधा प्रसारण स्टेडियम से दर्शकों और मुंबई (Mumbai) में बायो बबल (जैव सुरक्षा) में रह रहे रॉयल्स के खिलाड़ियों के लिए भी किया गया. टीम ने अपनी एक विज्ञप्ति में कहा, ‘यह शो उन सभी बातों का जश्न था जो राजस्थान (Rajasthan)के प्रशंसकों के दिल के पास है. इसके तहत स्टेडियम में जयपुर, राजस्थानी संस्कृति और यहां का परिदृश्य उभारा गया था. इसके साथ ही इसमें यह भी बताया गया कि रेडबुल के साथ मिलकर कैसे टीम तेजी से नए सुझावों के साथ आगे बढ़ रही है.’