RAJASTHAN

जयपुर में स्थापित होगी राजस्थान स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी

Chief Minister Ashok Gehlot

jaipur, 18 सितंबर . State government उच्च शिक्षा में सुधार के लिए अहम फैसले ले रही है. Chief Minister Ashok Gehlot ने इसी क्रम में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार एवं उन्मुखीकरण के लिए jaipur में Rajasthan स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी स्थापित किये जाने की मंजूरी दी है.

Rajasthan स्टेट फेकल्टी डवलपमेंट एकेडमी के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार एवं शिक्षकों के उन्मुखीकरण तथा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षणों के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थाओं से एमओयू किया जाएगा. प्रशिक्षणों का आयोजन एचसीएम-रीपा, आईजीपीआरएस, एचआरडीसी, Rajasthan विश्वविद्यालय एवं महात्मा गांधी विद्यापीठ-कनक भवन आदि संस्थानों में किया जाएगा.

  जैसलमेर में विश्व हृदय दिवस पर रन फाॅर वोट का हुआ आयोजन

अकादमी का भवन निर्मित होने तक इसका संचालन कनक भवन स्थित महात्मा गांधी विद्यापीठ-गांधी अध्ययन केन्द्र में किया जाएगा. शीघ्र ही अकादमी को सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकृत करवाया जाएगा एवं तब तक राजसेस के तहत इसका संचालन होगा. उल्लेखनीय है कि Chief Minister ने बजट वर्ष 2023-24 में इस सम्बन्ध में घोषणा की थी.

  लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी चुनाव में ठोकेगी ताल

/ईश्वर

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds