
Udaipur . नारायण सेवा संस्थान में रक्षाबंधन पर्व दिव्यांग जनों के बीच धूमधाम से मनाया गया. संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने इलाज कराने आये दिव्यांग बच्चों और भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. उनका मुँह मीठा करवाकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने के साथ सदैव सुखी होने की कामना की. इस दौरान आवासीय स्कूल के प्रज्ञाचक्षु और मूक बधिर बच्चों को भी राखियाँ बांधी गई और खिलौने उपहार में दिये. सभी परिजनों को मिठाई का वितरण भी किया गया.
