उदयपुर (Udaipur). शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक मारपीट व ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया. उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया.
एसटी-एससी सेल प्रभारी डीएसपी कुशालराम चोरड़िया ने बताया कि 35 वर्षीय युवती ने गत 15 फरवरी को जिला एसपी के समक्ष परिवाद पेश किया कि काला भाटा, पुरोहित की मादड़ी प्रतापनगर निवासी सुरेश सिंह पुत्र भंवर सिंह राव ने स्वयं को अविवाहित बता कर वर्ष 2018 में मित्रता की और शादी का प्रलोभन दिया. फिर धीरे-धीरे अवैध संबंध बनाए. मोबाइल पर अश्लील फोटो व वीडियो भी तैयार कर ली. इसके बाद आरोपी ने उसे पत्नी की तरह गंगानगर, चंडीगढ़, मोहाली पंजाब, जोधपुर (Jodhpur) में रखा व दुष्कर्म करता रहा. 8 दिसम्बर 2020 को आरोपी सुरेश सिंह राव ने दूसरी लड़की से विवाह कर लिया.