नई दिल्ली (New Delhi) . सरकार के अनुसार अब नेशनल हाइवे पर 89 फीसदी टोल टैक्स की वसूली फास्टैग के जरिए होने लगी है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि दिसंबर 2020 में फास्टैग के जरिए 2,303.79 करोड़ रुपए का टोल कलेक्शन हुआ. जो दिसंबर 2019 में हुए 201 रुपए करोड़ कलेक्शन से 11 गुना (guna) से भी ज्यादा है.
वरिष्ट अधिकारी के अनुसार 17 फरवरी को फास्टैग से करीब 60 लाख भुगतान हुए और इनके जरिए 95 करोड़ रुपए वसूले गए. अधिकारी के अनुसार बीते 2 दिनों में ही करीब 2.5 लाख फास्टैग बिके हैं. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 मार्च तक फ्री फास्टैग बांटने का फैसला किया है. ये फास्टैग आप नेशनल हाईवे पर पडऩे वाले टोल से ले सकते हैं. वैसे आपको इसके लिए 100 रुपए देने होते हैं.
Please share this news