नई दिल्ली (New Delhi) . चाइनीज कंपनी का प्रोडक्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 10 सीरीज को मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. यह जानकारी शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर दी थी. ऐमजॉन इंडिया पर एक लीक लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि रेडमी नोट 10 सीरीज को भारत में 10 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. लीक से पता चलता है कि सीरीज को चार वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा. इनमें रेडमी नोट 10 5जी, रेडमी नोट 10 4जी, रेडमी नोट 10 प्रो 5जी और रेडमी नोट 10 प्रो का 4जी वेरियंट शामिल है.
फिलहाल लीक में आई जानकारी पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. लेकिन रेडमी नोट 10 सीरीज को मार्च में लॉन्च करने की जानकारी 10 फरवरी को दी गई थी. इस लिहाज से देखें तो रेडमी नोट 10 को मार्च की 10 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही नई सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान करेगी. शाओमी ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि रेडमी नोट 10 सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा.
लॉन्च के कुछ दिनों बाद इन हैंडसेट्स को ऑफलाइन और दूसरे प्लैटफॉर्म पर भी उपलब्ध कराया जा सकता है.रेडमी नोट 10 सीरीज में कंपनी की पिछली रेडमी नोट 9 सीरीज के अपग्रेडेड स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे. नई सीरीज में डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खबरों के मुताबिक नोट 9 सीरीज के मुकाबले नोट 10 की कीमत भी ज्यादा हो सकती है.