Uttar Pradesh

भागदौड़ से व्यापारियों को राहत, अब 13 सेवाएं ऑनलाइन देगा बाट माप विभाग

बचेगी व्यापारियों की भागदौड़, अब 13 सेवाएं ऑनलाइन देगा बाट माप विभाग
बचेगी व्यापारियों की भागदौड़, अब 13 सेवाएं ऑनलाइन देगा बाट माप विभाग
बचेगी व्यापारियों की भागदौड़, अब 13 सेवाएं ऑनलाइन देगा बाट माप विभाग
बचेगी व्यापारियों की भागदौड़, अब 13 सेवाएं ऑनलाइन देगा बाट माप विभाग

Moradabad , 18 सितम्बर . बाट माप विभाग की 13 सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं. व्यापारी ऑनलाइन फार्म भराने के बाद निर्धारित तिथि पर कार्यालय में आकर स्ट्रैपिंग (मुद्रांकन) कराएंगे. ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए व्यापारी राजकोष की वेबसाइट का प्रयोग करेंगे. सत्यापन के लिए डिजिटल हस्ताक्षर किया गया प्रमाणपत्र निकाला जाता है.

बाट माप विज्ञान विभाग के उप नियंत्रक आरएस अकेला ने बताया कि व्यापारियों को अनावश्यक भागदौड़ से बचाने के लिए शासन ने ऑनलाइन की व्यवस्था की है. सत्यापन के लिए खराब उपकरण नहीं लाए जाएंगे. उपकरणों की मरम्मत कराने के बाद ही सत्यापन कराया जाएगा.

  विंध्य कॉरिडोर के परिक्रमा पथ परिसर में पान-गुटखा खाकर प्रवेश पर पाबंदी, लगेगा एक हजार जुर्माना

व्यापारी विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन छह सेवाएं हासिल करेंगे. इनमें बाट माप तौलने वाले उपकरणों का पुनः सत्यापन, पेट्रोल-डीजल पंपों का सत्यापन, फ्लोमीटर (प्रवाह मीटर) का सत्यापन, ऑटो रिक्शा, टैक्सी किराया मीटर का सत्यापन, भंडारण टैंक का सत्यापन शामिल है.

इसी प्रकार निवेश मित्र पोर्टल पर फॉर्म व्यवसायी बाट माप विनिर्माता लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण, बाट माप विक्रेता लाइसेंस, बाट माप मरम्मतकर्ता लाइसेंस, मरम्मतकर्ता नवीनीकरण और पैकेजिंग रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म भरेंगे. ऑनलाइन शुल्क जमा करने के लिए व्यापारी राजकोष की वेबसाइट का प्रयोग करेंगे. सत्यापन के लिए डिजिटल हस्ताक्षर किया गया प्रमाणपत्र निकाला जाता है.

  विद्यार्थियों को पर्यटन के प्रति जुझारू बनना होगा : तूलिका रानी

बाट माप विभाग की तरफ से सभी प्रकार के लोहा बाट, बुलियन बाट, कोनिकल धारिता बाट, धारिता माप, लंबाई माप, टेप मेजर, सर्वे चेन, काउंटर मशीन, बीम स्केल, इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन (टेबल टॉप टाइप), स्प्रिंग बैलेंस को मरम्मत के बाद ही सत्यापन कराया जाएगा. व्यापारियों ने ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेना शुरू कर दिया है. कुछ लोगों को ऑनलाइन के लिए जागरूक किया जा रहा है.

  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

/पदुम नारायण

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds