जालंधर . जालंधर के लद्देवाली रोड पर स्थित ग्रीन काउंटी से लापता हुए रिटायर्ड लैफ्टिनैंट कर्नल विनीत पासी के 15 साल के बेटे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. पुलिस ने लापता अरमान को सिंघु बॉर्डर से बरामद कर उसके मौसा के घर सही सलामत पहुंचा दिया. दरअसल, जालंधर के लद्देवाली रोड पर स्थित ग्रीन काउंटी में रहने वाले रिटायर्ड लैफ्टिनैंट कर्नल विनीत पासी के लड़के को कम सुनाई देता है. उसके दोनों कानों को मशीन लगीं हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को दोपहर को अरमान हरे रंग की साइकिल पर घर से बाहर निकला था. वह रोजाना 6.30 से 7.00 के बीच घर वापस लौट आता था, लेकिन उस दिन रात के 8 बजे तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद उन्होंने उसकी खोज करनी शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं कुछ नहीं पता चल सका. इसके बाद उन्होंने थाना रामामंडी में बच्चो की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. पासी ने बताया कि वह लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में डिप्टी सचिव हैं. इस मामलो के संबंध में उन्होंने पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी जानकारी दी.
सूचना के बाद कैप्टन ने इस मामले को हल करने के लिए डीजीपी पंजाब (Punjab) दिनकर गुप्ता को निर्देश दिया. डीजीपी दिनकर गुप्ता ने जालंधर के सभी थानों को बच्चे को जल्द से जल्द तलाशने के निर्देश जारी कर दिए. हर जगह बच्चो की फोटो भेज दी गई, जिसके चलते बच्चा सिंघु बार्डर से मिल गया.