उदयपुर (Udaipur). नगरपालिका चुनाव-2021 के तहत नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ में वार्ड सदस्यों के चुनाव हेतु रिटर्निंग अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडियाँ ने रविवार (Sunday) को मावली तहसीलदार, उप तहसीलदार, सनवाड़, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ एवं राजस्व कार्मिकों व नगरपालिका कार्मिकों की चुनाव संबंधी बैठक ली.
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा और नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिये कि 27 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर आने वाले सभी मतदान दल कार्मिकों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जावें एवं आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें. नगरपालिका चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए तहसीलदार मावली, उपतहसीलदार सनवाड़ एवं थानाधिकारी, पुलिस (Police) थाना फतहनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये.