डीएफएफटी फंड से बनी सड़कों की गुणवत्तापूर्ण सही नहीं- राजस्व मंत्री

डीएफएफटी फंड से बनी सड़कों की गुणवत्तापूर्ण सही नहीं-राजस्व मंत्री
डीएफएफटी फंड से बनी सड़कों की गुणवत्तापूर्ण सही नहीं-राजस्व मंत्री

भीलवाड़ा (Bhilwara), 01 अप्रेल . भीलवाड़ा (Bhilwara) डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गर्वनिंग काउंसिल की ग्यारहवीं बैठक शनिवार (Saturday) को जिला कलक्टर (District Collector) एवं अध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट आशीष मोदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई.

बैठक राजस्व मंत्री रामलाल जाट, राज्य बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, सांसद (Member of parliament) सुभाष बहेड़िया, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी, आसीन्द विधायक जब्बर सिंह सांखला, माण्डलगढ विधायक गोपाल खण्डेलवाल व जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा, भीलवाड़ा (Bhilwara) विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं नामित ट्रस्टी उपस्थित थे.

बैठक के दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सारे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय से पूर्ण करायें. जिम्मेदारी व बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को इनका लाभ दिलाया जा सके. उन्होंने डीएमएफटी फड से गत वर्ष से अब तक बनी सड़कों की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कई सड़के अभी ही उखड़ गयी है. इस पर जिला कलेक्टर (Collector) ने जांच के आदेश दिये.

  दौसा के लालसोट में पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी

बैठक में खनि अभियंता एवं सदस्य सचिव जिनेश हुमड़ द्वारा सदन में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये अवगत कराया की जिले में अब तक 2652 विकास कार्यों में राशि रूपये 993.32 करोड़ के कार्य स्वीकृत किये गये जिनमे से 1851 कार्य पूर्ण हो चुके हैं. वित्तीय स्वीकृत 1950 कार्यों में राशि रुपये 359.59 करोड़ का व्यय किया जा चुका है.

सदस्य सचिव द्वारा बताया गया कि गत बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार आरजिया में 1.98 करोड़ की लागत से पर्यावरण शिक्षण केन्द्र, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के त्वरित इलाज के लिए 2.39 करोड़ की लागत से इन्ट्ररकेरिनन ब्लड डिटेक्टर मशीन सहित अन्य चिकित्सा उपकरण की खरीद, जिला कलक्टर (District Collector) कार्यालय परिसर में विशेष योग्यजन की सुविधा के लिए 40.58 लाख रुपये लागत राशि से लिफ्ट निर्माण, जिले की सभी सीएचसी जहां पर मोर्चरी नहीं है, वहां पर मॉर्चरी निर्माण हेतु राशि रुपये 1.14 करोड़, प्रत्येक पंचायत समिति के क्षेत्राधिकार में कुल राशि रुपये 31 करोड़ की लागत से आदर्श खेल स्टेडियम का निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है.

  प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय: मुख्यमंत्री

गत बैठक 01.10.2022 के पश्चात 269 कार्य 339 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है, जिसमें प्रमुखतयः शिक्षा से संबंधित 110, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 94, चिकित्सा विभाग के 28, पेयजल संबंधित 25 कार्यों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है.

बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं विभागों से प्राप्त प्रस्तावित उल्लेखनीय कार्यों पर कार्यवार चर्चा की गई एवं विशेष योग्यजन का जिले में कराये गये सर्वे अनुसार लगभग 4 करोड़ की लागत से सहायक अंग उपकरण उपलब्ध कराये जाने, पंचायत समिति मुख्यालय पर स्लरी ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना, जिला मुख्यालय पर राशि रूपये 6 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी (कोचिंग सह वाचनालय), पंचायत समिति क्षेत्राधिकार में लाइब्रेरी, ग्राम पंचायत स्तर पर डीएमएफटी, नरेगा, 15वें फाइनेंस कमीशन के कन्वर्जेंस से खेल मैदान के निर्माण, जिले के समस्त चिकित्सालयों में आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने, स्कूलों एवं आंगनवाड़ी से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने का सैद्धान्तिक अनुमोदन किया गया. बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं विभागों से प्राप्त लगभग 1250 प्रस्तावों एवं बैठक के दौरान प्राप्त प्रस्तावों का सैद्धान्तिक रूप से अनुमोदन इन शर्तों के साथ किया गया कि प्रस्तावित कार्य डीएमएफटी नियमों के अन्तर्गत आते हो, पुनर्रावृति नहीं हो, कार्य अन्य किसी योजना में स्वीकृत नहीं हो एवं कार्य जन उपयोगी होकर अति आवश्यक श्रेणी में हो. सामान्यतया अनुमोदित कार्य पेयजल योजना, स्कूलों के कक्षा कक्ष, आंगनबाड़ी, छात्रावास के निर्माण एवं मरम्मत, तथा जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु विभिन्न ग्रामों एवं तहसीलों को सड़क से जोड़ने से संबंधित है.

  सर्किट हाउस में निकला साढ़े पांच फीट लम्बा कोबरा सांप

/मूलचन्द

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

पेसिफिक मे विश्वविद्यालय, शोध पद्वतियॉ में नई प्रवृतियाँ पर राष्ट्रीय ऑनलाईन कार्यशाला का शुभारंभ

पेसिफिक विश्वविद्यालय, उदयपुर (Udaipur) के पी.जी. स्टडीज डिपार्टमेंट में 30 मई से 06 जून 2023 …