
Haryana , 19 सितंबर . बिजली निगम रेवाड़ी के सब अर्बन और एसई कार्यालय पर Chief Minister उड़न दस्ता की टीम ने Tuesday को छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग की छापेमार कार्रवाई से बिजली निगम के दफ्तर में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान अलग-अलग अधिकारियों के कार्यालय में कुल 13 कर्मचारी गैर हाजिर मिले.
सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के सब अर्बन ऑफिस और एसई दफ्तर में बने अन्य अधिकारियों के कार्यालय में कर्मचारी गैर हाजिर रहते हैं. कार्यालय में शिकायतें भी पेंडिंग पड़ी है. सूचना के बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ-1 जतिन कुमार के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह और उनकी टीम के एएसआई सचिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार व सुनील कुमार के साथ बिजली निगम के दफ्तर में छापा मारा. सीएम फ्लाइंग ने जब अलग-अलग एसडीओ और अन्य अधिकारियों के कार्यालय में जाकर हाजिरी रजिस्टर चेक किए तो 13 कर्मचारी गैरहाजिर मिले. यहां पर कुल 81 कर्मचारी हैं. एक कार्यालय में करीब आमजन की 10 शिकायतें भी पेंडिंग मिली हैं. एक ऑफिस में सभी 16 कर्मचारी और अधिकारी हाजिर पाए गए. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेजी जाएगी.
