Haryana

रेवाड़ीः दो कारों की आमने-सामने टक्कर में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

रेवाड़ीः दो कारों की आमने-सामने टक्कर में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत

रेवाड़ी, 19 सितंबर . रेवाड़ी में Tuesday को दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में सरकारी स्कूल के टीचर की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में एयरबैग खुलने की वजह से उसके चालक की जान बच गई. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना Police ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव बोड़िया कमालपुर निवासी अरूण कुमार दिल्ली-jaipur हाईवे पर गांव कापड़ीवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत थे. अरूण कुमार अपनी कार में स्कूल से द्वारकाधीश सोसाइटी स्थित फ्लैट पर जाने के लिए निकले थे. उनके पीछे-पीछे स्कूटी पर कापड़ीवास के ही सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापक सुभद्रपाल भी चल रहे थे. वे भी इसी द्वारकाधीश सोसाइटी में रहते है. सुभद्रपाल ने बताया कि जैसे ही अरूण कुमार ने कापड़ीवास-भिवाड़ी हाइवे से अपनी कार को सर्विस लेन पर उतारा तो सामने भिवाड़ी की तरफ से एक तेज रफ्तार सफेद रंग की कार आ रही थी. कार ने अरूण कुमार की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद दोनों कारें आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

  झज्जर: बीजेपी में मैं अकेला किसान आंदोलन में किसानों के साथ खड़ा रहा: वीरेन्द्र सिंह

अध्यापक सुभद्रपाल ने बताया कि टक्कर लगने के बाद कार के एयरबैग खुल गए. वहीं अध्यापक अरूण कुमार अपनी कार में ही फंसे रहे. उनके सिर और माथे पर गंभीर चोटें लगी और काफी खून बह रहा था. सुभद्रपाल ने अपने स्कूल स्टाफ को हादसे की सूचना दी. इसके बाद अरूण कुमार को फौरन भिवाड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें गंभीर अवस्था में Gurugramके मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां doctor ने अरूण कुमार को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना Police पहले मौके पर पहुंची और उसके बाद अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. वहीं हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया. धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि Police ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफतार कर लिया जाएगा.

  गुरुग्राम: सुशांत लोक में लगे 6 बिजली ट्रांसफार्मर, जल्द ही 11 और लगेंगे: सुधीर सिंगला

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds