सिडनी . भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना तय नहीं है. ऋषभ को पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान कोहली में चोट लग गयी थी जिसमें अभी भी उन्हें दर्द है और उनका इलाज चल रहा है.
ऋषभ पहली पारी में भी पट्टी बांधकर दोबारा मैदान पर लौटे पर उस तेजी से रन नहीं बना सके. आईसीसी नियमों के तहत रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने उनकी जगह दूसरी पारी में विकेटकीपिंग की. ऋषभ की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, इसलिए वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं.
वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाएं अंगूठे में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चोट लग गई. जडेजा ने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की. जडेजा के अंगूठे के स्कैन के बाद पता चला कि वह जिस हाथ से गेंदबाजी करते है उसमें गंभीर चोट है. जडेजा के बाएं अंगूठे में डिस्लोकेशन और फ्रैक्चर हुआ है. ऐसे में उनका बल्लेबाजी करना संभव नहीं है. जडेजा ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो गये हैं.