ऐक्टर रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया (Media) पर अक्सर फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रितेश ने लोगों को दिवाली विश की है. रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया (Media) पर वीडियो पोस्ट किया है. इसके साथ लिखा कि मां की पुरानी साड़ी, बच्चों के लिए दिवाली के नए कपड़े. यह वीडियो जेनेलिया ने शूट किया है. रितेश के साथ उनके दोनों बेटे भी उसी साड़ी के कुर्ते पहने हैं और हाथ जोड़े दिख रहे हैं. इस वीडियो में उनकी मां भी साड़ी लहराती नजर आ रही हैं. उनका ये वीडियो खूब शेयर किया गया है. रितेश और जेनेलिया बॉलिवुड के क्यूट कपल हैं. बता दें कि रितेश अपनी मां से काफी अटैच्ड हैं और वह अक्सर उनकी तस्वीरें, वीडियो और उनके लिए मेसेज पोस्ट करते रहते हैं. रीसेंटली जेनेलिया और रितेश कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. चैट शो पर रितेश ने बताया था कि साउथ में लोग उन्हें जेनेलिया के पति के रूप में पहचानते हैं. उनकी वाइफ ने उनसे ज्यादा पैसे कमाए हैं, उन्हें इस बात पर गर्व है.
रितेश ने मां की साड़ी से सिलवाए दिवाली के कपड़े
Rajasthan news