CRIME

एक्सिस बैंक में 5 करोड़ 62 लाख की डकैती, पुलिस की 12 टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी

एक्सिस Bank में 5 करोड़ 62 लाख की डकैती, Police की 12 टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी

रायगढ़,19 सितंबर .छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में घरघोड़ा मार्ग में स्थित एक्सिस Bank में हुई डकैती की वारदात के बाद Tuesday शाम ढलते ही Bilaspur संभाग के आईजी अजय यादव खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने Bank जाकर वारदात स्थल का जायजा लेते हुए .घायल Bank मैनेजर से बातचीत करते हुए अन्य कर्मचारियों से भी डकैतों के बारे में जानकारी ली. साथ ही साथ Police अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के बाद जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होने की बात भी कही.आईजी ने बताया कि 5 करोड़ 62 लाख के आसपास डकैती हुई है.

  लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा निकली, गहने नकदी लेकर चंपत

आईजी के अनुसार अभी तक जांच में 1 करोड़ 62 लाख के जेवरात तथा लगभग 4 करोड़ रुपये नगद लूट कर डकैत ले गए हैं और डकैतों ने चोरी की बाइकों का इस्तेमाल करके इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. डकैत झारखण्ड, ओडिसा एवं Bihar के हो सकते हैं. चूंकि डकैतों ने चोरी की बाइक के साथ-साथ पूरे सप्ताह भर तक इस Bank की रेकी करने के बाद दिनदहाड़े डकैती डाली है.

  महिला को पीटने के आरोप में न्यायालय के आदेश पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज

आईजी ने बताया कि 7 आरोपितों के द्वारा Bank में रखे 4 करोड़ 19 लाख, 46 हजार इसके अलावा 29 से अधिक ग्राम सोने Silver के जेवरात है .जो लोगों के द्वारा लोन लेने के समय जमा किया जाता है,जो कि 78 पाउच में थी जिसका मूल्य करीब 1 करोड़ 43 लाख है. जिसको लेकर 5 करोड़ 62 लाख के आसपास लूट हुई है. सात आरोपितों में से दो के पास हथियार थे, एक छोटा हथियार था, एक अन्य हथियार के संबंध में जांच जारी है. अगल-बगल के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिसा, झारखण्ड, Bihar तीनों के संपर्क में है. आरोपितों को पकड़ने के लिये Police की 10 से 12 टीमें बनाई गई है. Police को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है जिसे अभी शेयर नही किया जा सकता.

  सरपंच तीन लाख पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

/रघुवीर प्रधान

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds