नई दिल्ली (New Delhi) . कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि यदि उन्होंने कभी चर्च, मस्जिद या गुरुद्वारे के लिए चंदा दिया होगा तो राम मंदिर (Ram Temple) के लिए भी देंगे. उन्होंने सभी भगवानों को एक बताते हुए यह भी जोड़ा कि जिस दिन सबके लिए चंदा इकट्ठा किया जाएगा, उस समय वह भी चंदा देंगे.
रॉबर्ड वाड्रा ने कहा, ”पहले मैंने अगर किसी चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारे में चंदा दिया होगा तो मैं मंदिर में चंदा दूंगा. जिस दिन देश में देखा कि सबके लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है, उस समय मैं चंदा दूंगा. राहुल गांधी के उत्तर-दक्षिण बयान को लेकर मचे हंगामे पर उनके जीजा और बिजनेसमैन वाड्रा ने कहा कि राहुल नेचुरल हैं और भारत को एक मानते हैं. वाड्रा ने कहा, ”राहुल ने किसी को दुख पहुंचाने के लिए नहीं कहा. वह नेचुरल हैं और भारत को एक देखते हैं. राहुल उत्तर प्रदेश, अमेटी, गुजरात (Gujarat) के लोगों को प्यार करते हैं.”