पतंजलि योग-आयुर्वेद के क्षेत्र में आधुनिक संसाधनों और तकनीक का प्रयोग करने वाली विश्वस्तरीय संस्था : रोहण खौंटे

पतंजलि योग-आयुर्वेद के क्षेत्र में आधुनिक संसाधनों और तकनीक का प्रयोग करने वाली विश्वस्तरीय संस्था : रोहण खौंटे

हरिद्वार (Haridwar) , 24 मई . गोवा के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खौंटे ने कहा कि पतंजलि योगपीठ योग, आयुर्वेद, शिक्षा, स्वदेशी के साथ-साथ पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी श्रेष्ठ कार्य कर रहा है. मंत्री खौंटे ने यह बात आज पतंजलि योगपीठ में कही.

इससे पूर्व ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज ने गोवा के पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहण खौंटे के यहां पहुंचने पर उनका शॉल और रुद्राक्ष माला भेंट कर स्वागत किया.

  गुरुग्राम: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व लगा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर

भेंट वार्ता के दौरान गोवा के मंत्री खौंटे ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में संचालित भरुआ सोल्युशन्स सूचना एवं तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रहा है. पतंजलि योगपीठ योग-आयुर्वेद के क्षेत्र में उच्च गुणवत्तायुक्त आधुनिक संसाधनों व तकनीक का प्रयोग करने वाली विश्वस्तरीय संस्था है. उन्होंने कहा कि सूचना संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से पूरे विश्व में पर्यटन को नई दिशा मिली है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने पूरे विश्व में क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं. आज इलेक्ट्रॉनिक मेल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग आदि सशक्त संचार माध्यम हैं जिनका लाभ पर्यटन को भी मिला है. पर्यटन की दृष्टि से सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र इतना व्यापक है कि टूर ऑपरेटर व ट्रैवल एजेंट्स इसके बिना काम करने में असमर्थ हैं.

  उत्तराखंड : राज्य में अगले पांच दिन बारिश, बर्फबारी और झक्कड़ वाले रहेंगे

उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र में भरुआ सोल्युशन्स कई सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं पर कार्य कर रहा है. कृषि के क्षेत्र में भी सूचना प्रौद्योगिकी किसान भाइयों के लिए वरदान है. सूचना प्रौद्योगिकी के टूल जीयो टैगिंग व जीयो मैपिंग की सहायता से किसान अपनी कृषि भूमि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है.

  कामलीघाट- फुलाद रेलखंड बनेगा हेरिटेज खंड, चलेगी टूरिस्ट ट्रेन

मंत्री ने आचार्य बालकृष्ण से आग्रह किया कि भरुआ सोल्युशन की सेवाओं का लाभ गोवा सरकार को मिले. इसके लिए आचार्य बालकृष्ण ने अपनी सहमति प्रदान की.

/ रजनीकांत/रामानुज

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Check Also

राज्य सरकार ने तैयार किया राज्य को कुपोषण मुक्त करने का मास्टर प्लान

-राज्य में चलेगा मेरा गांव, कुपोषण मुक्त गांव अभियान गांधीनगर (Gandhinagar) /अहमदाबाद (Ahmedabad), 31 मई …