मुंबई (Mumbai) . बॉलीवुड (Bollywood) सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह लोगों के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. नेहा और रोहनप्रीत एक-दूसरे के प्रति सोशल मीडिया (Media) पर तरह-तरह से प्यार जताते रहते हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें रोहनप्रीत अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए गैरी संधू का ‘दो गल्लां’ गीत गाते दिख रहे हैं.
वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. नेहा कक्कड़ के इस वीडियो में रोहनप्रीत सिंह उनका हाथ पकड़कर खूबसूरत (Surat) अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा मेरा दृश्य, मेरी सुबह, मेरी रोशनी, वह आवाज, जिसके साथ मैं रहती हूं. वह कोई और नहीं, बल्कि रोहनप्रीत सिंह है.
वीडियो में रोहनप्रीत नेहा के लिए गाना गाते दिखाई दे रहे हैं, जबकि सिंगर उनकी जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. उन्होंने रोहनप्रीत का गाना सुन उनके लिए अपना प्यार जताया. वीडियो में दोनों का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है. उल्लेखनीय है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने बीते 26 अक्टूबर को दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी. उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया (Media) पर खूब बायरस हो रहे हैं.
सिंगर नेहा कक्कड़ ने जहां अपनी आवाज के दम पर बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी पहचान बनाई है, वहीं रोहनप्रीत सिंह ने भी अपने गायन से लोगों का दिल जीता है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह हाल ही में एक गाने ‘नेहू दा व्याह’ में भी साथ दिखाई दिए थे. इस गाने में नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़ी चीजें दिखाई गई थीं. ‘नेहू दा व्याह’ गीत में नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी को भी फैंस ने खूब पसंद किया था.