Gujarat

पावागढ़ में रोप-वे का केबल निकला, आधे घंटे तक 10 श्रद्धालु हवा में अटके

पावागढ में रोप-वे

आधे घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, मानसून के बाद 12 को शुरू हुआ था रोप-वे

Ahmedabad, 25 अगस्त . Gujarat का प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावाधाम में Friday देर शाम श्रद्धालुओं से भरा ट्रॉली रोप-वे पर फंस गया. पिलर नंबर 4 पर केबल उतरने के कारण यह हालात पैदा हुए. हवा में अटके श्रद्धालुओं को बचाने के लिए संचालक कंपनी ने तुरंत ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब आधे घंटे के बाद रोप-वे को सुचारू कर दिया गया. हालांकि इस अवधि तक ट्रॉली में फंसे करीब 10 श्रद्धालुओं की सांसें अटकी रहीं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय Police और प्रशासन मौके पर पहुंच गया.

  फूड कंपनी क्राफ्ट हेंज ने गुजरात में अपने पहले केंद्र की स्थापना के लिए किया एमओयू

पंचमहाल जिले के पावागढ़ के ऊंचे पहाड़ पर कालिका माता का प्रख्यात मंदिर है. पिछले साल इसी मंदिर पर करीब 500 साल बाद गुंबद पर ध्वजा Prime Minister Narendra Modi ने फहराई थी. इससे इस मंदिर की देश-विदेश में जबर्दस्त ख्याति फैल गई. श्रद्धालुओं की संख्या में भी यहां खूब बढ़ोतरी देखी गई है. बताया गया कि Friday देर शाम रोप-वे का केबल उतर गया जिससे एक ट्रॉली ऊपर ही फंस गई. रोप-वे का संचालन करने वाली उषा ब्रेको कंपनी के सूत्रों ने बताया कि केबल उतरने की घटना के बाद एनाउंसमेंट के जरिए श्रद्धालुओं को भयभीत नहीं होने की अपील की गई. इसके बाद संचालकों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित नीचे उतारने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया. बाद में केबल के पटरी पर आने के साथ रोपवे शुरू हो गया जिससे सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर आए. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय Police और प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया.

  प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात आने का कार्यक्रम तीसरी बार बदला, अब 26 को आएंगे

मानसून में मरम्मत के बाद 12 अगस्त से शुरू हुआ था रोपवे

पंचमहाल जिले का पावागढ़ भी अपने रोपवे के लिए कारण प्रसिद्ध है. ऊंचे पहाड़ पर 51 शक्तिपीठ में से एक कालिका माता का मंदिर बना हुआ है. यहां स्थित 3 तालाब दूधिया, तेलिया और छसिया तालाब मानसून के बाद छलछला गए हैं और अप्रतीम सौंदर्य बिखेर रहे हैं. रोपवे से जहां पर्वत की खूबSuratी दिखाई देती है, वहीं श्रद्धालु रोपवे के अलावा भी 1800 सीढ़ियां चढ़कर माता का दर्शन करना पसंद करते हैं. इस दौरान उन्हें कई प्राकृतिक झरने का देखने का अवसर भी प्राप्त होता है. यहां की रोपवे सेवा को भी मानसून और मरम्मत कार्य से 7 से 11 अगस्त तक बंद कर दिया गया था. साथ ही यहां ऊंचाई पर हवा की रफ्तार अधिक होने पर रोपवे बंद करना पड़ता है.

  पीएम मोदी 24 सितंबर को गुजरात के तीसरे वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

/ बिनोद/प्रभात

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds