मुंबई (Mumbai) . बिग बॉस 14′ जीतने के बाद से ही रुबीना दिलैक जश्न में डूबी हुई हैं. कभी दोस्तों और फैमिली के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं,तब कभी पति अभिनव शुक्ला के साथ नाटी डांस. अब हाल ही उन्होंने किन्नर समाज की गुरु मां को अपने घर बुलाकर उनका जोरदार स्वागत किया. टीवी शो ‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास की’ में किन्नर बहू का रोल प्ले करने वालीं रुबीना दिलैक ने गुरु मां से आशीर्वाद लेकर तस्वीरें भी खिंचवाईं.
रुबीना दिलैक ने उनके स्वागत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि रुबीना ने गुरु मां और उनके साथियों को चाय-नाश्ता करवाने के बाद गिफ्ट देकर उनका आशीर्वाद लिया. बाद में उनका हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. इस वीडियो को शेयर कर रुबीना ने लिखा है, अन्नूजी हमें अपना आशीर्वाद देने आईं. वह किन्नर समाज की गुरु मां हैं और मेरे शो ‘शक्ति’ का भी हिस्सा रही हैं. अभिनव शुक्ला से स्पेशली मिलना था क्योंकि वहां उन्हें अच्छे आदमी लगते हैं.’
शुक्ला ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले से चंद दिन पहले ही वोट आउट हो गए थे, वहीं रुबीना बिग बॉस 14 जीतने में कामयाब रहीं. शो में रुबीना और अभिनव के खुलासों ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. रुबीना ने बताया था कि वह और अभिनव तलाक लेने वाले थे और एक-दूसरे को सिर्फ 6 महीने का वक्त दिया. किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था क्योंकि रुबीना और अभिनव का रिश्ता बिग बॉस के घर में और भी मजबूत हुआ. दोनों अब फिर से साथ हैं और तलाक नहीं ले रहे हैं.