ब्यूनस आयर्स . भारतीय हॉकी टीम के स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने कहा कि अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबलों में भारतीय टीम अपना स्वाभाविक खेल खेलेगी. भारतीय टीम अर्जेंटीना में छह मैच खेलेगी जिनमें 11 और 12 अप्रैल को होने वाले प्रो लीग के मैच भी शामिल हैं. रूपिंदर ने कहा, मैं ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं क्योंकि इससे मुझे लय हासिल करने में सहायता मिलेगी. मैं आखिरी बार सितंबर 2019 में विदेशी दौरे पर गया था उस समय हम एंटवर्प, बेल्जियम में खेले थे.
रूपिंदर के अनुसार अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले से ओलंपिक के लिए अभ्यास का अच्छा अवसर है. मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि अपना स्वाभाविक खेल खेलें और कुछ भी नाटकीय करने की जरूरत नहीं है. ध्यान आधारभूत कौशल, मजबूत रक्षण, मैदान पर अच्छे संवाद और एक दूसरे के बीच समन्वय से ही लाभ होगा. भारतीय टीम का अर्जेंटीना के खिलाफ पहला अभ्यास छह अप्रैल को होगा.