Madhya Pradesh

सागरः पुलिस ने कार सवार दो युवकों से जब्त किए 1.40 करोड़ रुपये

सागरः Police ने कार सवार दो युवकों से जब्त किए 1.40 करोड़ रुपये

सागर, 18 सितंबर . मध्य प्रदेश के सागर जिले में Police ने एक कार से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास एक करोड़ 40 लाख रुपये बरामद किए हैं. मामले की जांच के लिए Monday को Jabalpurसे आयकर टीम सागर पहुंच गई है. कार में रुपयों के साथ पकड़े गए दोनों युवकों से आयकर विभाग के अधिकारी रकम का स्रोत पता करने में जुटी हुई है. कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 5226 Bhopal के होशंगाबाद रोड निवासी मोहन सिंह पुत्र भैयालाल बुंदेला के नाम पंजीकृत है. Police भी मामले की जांच कर रही है.

  मप्रः जबलपुर में राजुल बिल्डर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

कैंट थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि Saturday की रात यातायात डीएसपी मयंक सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त के दौरान खेल परिसर के पास खड़ी कार की तलाशी ली तो उसमें एक करोड़ 40 लाख रुपये मिले. Police ने गुढ़ा बुजुर्ग पोस्ट ककरुआ ललितपुर उप्र निवासी ध्रुव प्रताप सिंह और सागर के सदर निवासी 40 वर्षीय रोशन पिता राधे लोधी को पकड़ा है.

  नागदा: जर्मनी कंपनी लैक्सेस के दो प्रबंधक के खिलाफ न्यायलय में प्रकरण दर्ज

उन्होंने बताया कि पकड़े गए ध्रुव प्रताप की तस्वीर ललितपुर के गुड्डू राजा बुंदेला के साथ सोशल Media पर वायरल हो रही है, जो उसी के सोशल Media अकाउंट में पहले से अपलोड है. सागर एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मामले में एक टीम Bhopal भेजी जा रही है. फिलहाल जिस व्यक्ति के नाम कार रजिस्टर्ड है, वह क्या करते हैं. उसकी जानकारी नहीं मिली है.

  रायसेनः तेज रफ्तार एम्बुलेंस सामने जा रहे ट्राले में भिड़ी, दो लोगों की मौत

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds