इसी साल जनवरी में आई विजय और विजय सेतुपति स्टारर सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के हिंदी राइट्स रिलीज के तुरंत बाद ‘कबीर सिंह’ फेम प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने 6 करोड़ रुपए में खरीद लिए थे. अब इस फिल्म के लिए कास्टिंग का काम शुरू हो गया है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सुपरस्टार सलमान खान को अप्रोच किया है. बताया जा रहा है कि सलमान को भी फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है और उन्होंने इसमें रुचि भी दिखाई है. लेकिन वे हिंदी फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहे हैं. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी ओरिजिनल फिल्म में यह किरदार विजय ने निभाया था.
Rajasthan news