Gujarat

सारंगपुर मामला: स्वामीनारायण साधु का विवादित बयान

Vadodaraगुरुकुल के दर्शन स्वामी

-Vadodaraगुरुकुल के दर्शन स्वामी का सनातन धर्म पर आपत्तिजनक कथन

वडोदरा, 4 सितंबर . सारंगपुर में हनुमानजी के भित्तिचित्र विवाद अभी थमा नहीं कि दूसरे विवाद भी शुरू होने लगे है. Vadodaraगुरुकुल के दर्शन स्वामी ने सनातन धर्म परंपरा पर आपत्तिजनक बयान दिया है. दर्शन स्वामी ने Monday को गुरुकुल में कहा कि चिलम पीने वाले लोग खुद को सनातनी कहते हैं, जबकि वे तो छाती ठोंक कर कहते हैं कि वे तिलक, चांदला, चोटी रखने वाले लोग हैं तो उनसे पहले तो हम सनातनी हैं. इसलिए मेहरबानी कर स्वामीनारायण वालों को छेड़ना बंद करें.

  प्रधानमंत्री नर्मदा नदी पर मालसर के समीप बने 56वें नर्मदा ब्रिज का लोकार्पण करेंगे

Vadodaraगुरुकुल में उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण भगवान सर्वोपरि हैं. स्वामीनारायण वालों को वे छेड़ना बंद करें. स्वामीनारायण वडताल पीठ संचालित सारंगपुर कष्टभंजन हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थित किंग ऑफ सारंगपुर की 52 फीट ऊंची प्रतिमा के नीचे भित्ति चित्रों पर विवाद पहले से चल रहा है. इन चित्रों में हनुमानजी को स्वामीनारायण सम्प्रदाय के संत सहजानंद के आगे हाथ जोड़ खड़ा दिखाया गया है. इसके अलावा कुंडलपुर धाम में भी इसी तरह स्वामी नीलकंठ वर्णी के आगे हनुमानजी को फलों का टोकरी अर्पण करते हुए दिखाया गया है. इसकी वजह से सनातन धर्म के साधु-संत समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से इन भित्ति चित्रों को हटाने की मांग की जा रही है.

  बनासकांठा : गब्बर पर्वत से शुरू ‘पर्वत पवित्रता अभियान’

Sunday को सारंगपुर में 500 से अधिक साधु-संत और समाज के गणमान्य लोग विरोध करने पहुंचे और मंदिर प्रशासन से मिलकर अपना आक्रोश जताया. दूसरी ओर सारंगपुर धाम में Sunday शाम स्वामीनारायण सम्प्रदाय के विभिन्न साधु-संतों की बैठक में एक संत समिति गठित कर मामले पर विचार-विमर्श के बाद निर्णय लेने की बात कही गई है. हालांकि सभी इस मामले में शांतिपूर्ण और उचित निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

  हेल्दी ग्लोबल कॉम्पटिशन के लिए क्वॉलिटी व गुणवत्ता के मापदंडों में बदलाव लाएं : मुख्यमंत्री

/ बिनोद

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds