Assam

स्वदेश दर्शन के तहत सरभोग बनेगा पर्यटन केंद्र : मंत्री

Sabhog area to be developed under Swadesh Darshan Sc

Guwahati , 12 सितम्बर . स्वदेश दर्शन योजना के तहत सरभोग विधानसभा क्षेत्र को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य के पर्यटन मंत्री जयंतमल्ल बरुवा ने आज विधानसभा में सरभोग के विधायक मनोरंजन तालुकदार के एक सवाल के जवाब में ये बातें कही.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने सरभोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनाह अभयारण्य में विभिन्न स्थानों के लिए ”मनाह-पोबितरा, नामेरी-काजीरंगा, डिब्रू सैखोवा” को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना, असम में वन्यजीव सर्किट के तहत इसी बीच पूरी हो चुकी है. एक और स्वदेश दर्शन, योजना, सरभोग निर्वाचन क्षेत्र को पर्यटक आकर्षण के रूप में विकसित करने का एक प्रयास है. मंत्री ने कहा कि गेस्ट हाउस, यात्री गृह, सड़क किनारे कैफेटेरिया, सार्वजनिक सौंदर्य केंद्र आदि जैसे पर्यटन के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भवानीपुर में कम से कम 5 बीघा जमीन आवंटित करने के लिए चालू वर्ष के 3 अप्रैल को जिला अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है.

  कार की ठोकर से दो बाइक सवार घायल

मंत्री ने यह भी कहा कि इस धनराशि का उपयोग भविष्य में बरनगर के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन के लिहाज से बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है.

/आलोक / श्रीप्रकाश

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds