ENTERTAINMENT

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ ‘सरिया के सितरवा’ लोकगीत

रिलीज हुआ ‘सरिया के सितरवा’ लोकगीत

भोजपुरी की मशहूर सिंगर नेहा राज का नया भोजपुरी लोकगीत ‘सरिया के सितरवा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

नेहा की सुरीली आवाज से सजे इस गाने को इशिता सिंह पर फिल्माया गया है. गाने में इशिता ने अपनी अदाओं, डांस और मस्ती से सबका दिल लूट लिया है. पीली साड़ी में अपनी खूबSuratी की बिजली गिरा रही हैं. इस गाने में इशिता सिंह ने जोरदार ठुमका लगाकर महफ़िल लूट ली है. इस नए गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे है.

  विक्की कौशल की ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ ने पहले दिन किया निराश

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘सरिया के सितरवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर नेहा राज हैं. एक्ट्रेस इशिता सिंह हैं. इस गाने के गीतकार अखिलेश कश्यप हैं. संगीतकार अभिषेक गुप्ता, वीडियो निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, एडिटर पंकज साव हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है.

  निर्देशक रवि जाधव और निर्माता विनोद भानुशाली ने दो नई फिल्मों के लिए मिलाए हाथ

/मनीष

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds