चंडीगढ़ (Chandigarh) . हरियाणा (Haryana) की खट्टर सरकार ने महामारी के बीच बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार (State government) ने 14 दिसंबर से स्कूलों को फिर से खोलने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल सरकार ने अभी 10वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल बुलाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कक्षा 9वीं और 11वीं के बच्चे के भी क्लासेस लगेंगे.
स्कूल खोलने का निर्देश निदेशालय स्कूल शिक्षा की ओर से जारी किया गया है. सरकार द्वारा जारी निर्देश में बताया गया कि कोविड-19 (Covid-19) गाइडलाइन का पालन करते हुए सूबे में सरकारी और निजी स्कूल 14 दिसंबर से 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जाएंगे. 10वीं और 12वीं के छात्रों की तीन घंटे सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रोज क्लास लगेगी. अनुमान है कि शुक्रवार (Friday) से हरियाणा (Haryana) में मौसम का मिजाज बदल जाएगा. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड और जोर पकड़ सकती है, क्योंकि पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है.
इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने दिसंबर में ही पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. प्रदेश में 11 और 12 दिसंबर को कई हिस्सों में हल्की बरसात हो सकती है. इस दौरान दिन का तापमान और कम होगा. वैज्ञानिकों ने कहा कि 10 दिसंबर को सुबह कुछ इलाकों में धुंध पड़ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बरसात होगी और विक्षोभ का असर कम होगा तो 13 दिसंबर से फिर धुंध दस्तक दे सकती है.