SPORTS

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने जीता 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब

नोवाक जोकोविच. फोटो-इंटरनेट Media

न्यूयॉर्क, 11 सितंबर . नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. यहां खेले गए फाइनल में जोकोविच ने डेनियल मेदवेदेव को हराकर 24वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता. कड़े मुकाबले में सर्बिया के 36 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी ने 6-3, 7-6 (7-5), 6-3 से जीत हासिल की.

जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीता. इसके बाद दूसरे सेट में जोकोविच और मेदवेदेव के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जो एक घंटे 44 मिनट चला. जोकोविच ने 7-6 (7-5) से यह सेट अपने नाम किया. तीसरे सेट में जोकोविच ने 6-3 से जीत दर्ज कर मेदवेदेव को पटखनी दी.

  एशियाई खेल: परवीन हुडा ने महिलाओं के 57 किग्रा क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

दूसरे वरीयता प्राप्त जोकोविच दूसरे सेट में थोड़ा परेशान दिखे, लेकिन उन्होंने चौथा यूएस ओपन खिताब जीतने के लिए अपनी महानता का परिचय दिया. जोकोविच ने इस साल शुरुआत में राफेल नडाल के 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. जोकोविच को जुलाई में विंबलडन फाइनल हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, वह 2023 में चार ग्रैंड स्लैम खिताब में से तीन अपने नाम कर चुके हैं.

  एशियाई खेल : एथलेटिक्स में भारत की शुरूआत निराशाजनक

जोकोविच अब तक 36 बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में खेल चुके हैं और 24 खिताब अपने नाम किए. वह 10 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन और सात बार विबंलडन चैंपियन रह चुके हैं. तीन बार फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं.

न्‍यूज अच्‍छी लगी हो तो कृपया शेयर जरूर करें

Most Popular

To Top

ताजा खबरों के लिए हमारा ग्रुप ज्‍वाइन करें


This will close in 0 seconds