जबलपुर, 14 जनवरी . सिहोरा के पुरैना में दुकान की जगह के विवाद में कुछ लोगों ने मिलकर एक दुकान में आग लगा दी. घटना के संबंध में थाना सिहोरा से बताया गया कि पुरैना तालाब गौरहा में तालाब किनारे नंदलाल और हल्केराम पटेल बीते 25 साल से चाय नाश्ता की दुकान टपरे में चलाते हैं. गत सुबह जब उन लोगों ने दुकान खोली तो विद्याचरण पटेल, रामकुमार पटेल, नरेंद्र पटेल ने आकर कहा कि दुकान बंद कर दो यह सरकारी जमीन है.
दुकान में मौजूद सुखचैन पटेल ने कहा कि उसके चाचा और पिता तो यहां 25 साल से दुकान लगाते हैं. इस तीनों लोगों ने कहा कि दुकान बंद नहीं की तो देख लेंगे. उसके बाद उन लोगों ने दुकान बंद कर दी, उसी समय पटेल परिवार की 3-4 महिलायें आईं और टपरे में लगी पन्नी ओर बांस बल्ली निकालकर फेंकने लगीं. इसके बाद टपरे में आग लगा दी गई. आग लगने से टपरे में रखा सारा सामान जल गया. जाते-जाते सभी ने जान से माने की धमकी दी. सिहोरा पुलिस (Police) ने धारा 453, 427, 506, 34 का अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलााश शुरू कर दी है.