
भागलपुर, 18 सितंबर . गुरु सेवा समिति के तत्वाधान में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की तैयारी की समीक्षा को लेकर Monday को पूर्व Member of parliament सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक बैठक की.
गुरु सेवा समिति के द्वारा आगामी 28 नवंबर से 04 दिसंबर तक गौशाला में जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ गौशाला में होना तय हुआ है. जिसकी तैयारियां लगातार जारी है. उपरोक्त संबंध में गुरु सेवा समिति के अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया के निवास स्थान पर पूर्व Member of parliament शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें उन्होंने अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया. साथ ही जिला प्रशासन के वरीय Police अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को स्वयं फोन करके इस आयोजन के लिए सुरक्षा संबंधित बातों पर ध्यान देने को कहा गया.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि इस भव्य आयोजन में Patna से भी कई सरकारी पदाधिकारी आएंगे. बैठक में अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, रोहित पांडे, अश्विनी जोशी मोंटी, नभय चौधरी, प्रशांत बाजोरिया, रवि कुमार बैध, अरविंद शर्मा, संजय अग्रवाल, सोनू खेतान, जियाउर रहमान आदि मौजूद रहे. समिति के द्वारा तय किया गया कि Tuesday को वरीय Police अधीक्षक एवं Wednesday को जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें उपरोक्त भागवत कथा की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. उक्त आशय की जानकारी प्रवक्ता चांद झुनझुनवाला ने दी.
/बिजय/गोविन्द
